Champions Trophy 2021 : BCCI slams ICC over Tournament's Format | वनइंडिया हिंदी

2018-03-21 24

ICC and BCCI are again face to face. This time the format of the Champions Trophy has become the issue of confrontation between the two. The next Champions Trophy tournament is to be held in India in 2021. The ICC now wants to make this tournament in place of T20 format instead of ODI. At the same time, the BCCI wants to retain it in the ODI format as before. The next edition of this ICC tournament is proposed in India from October to November in 2021.

ICC और BCCI फिर आमने-सामने हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट दोनों के बीच टकराव का मुद्दा बन गया है। अगले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में भारत में ही होना है। आईसीसी अब इस टूर्नामेंट को वनडे की जगह टी-20 फॉर्मेट में कराना चाहती है। वहीं, बीसीसीआई इसे पहले की तरह वनडे फॉर्मेट में भी बरकरार रखना चाहता है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2021 में अक्टूबर से नवंबर में भारत में प्रस्तावित है।